चमोली में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू
चमोली। चमोली जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग में जिले के 1.68 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य है। जो लोग वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु या कोविन पर पंजीकरण करवा चुके है उन्हें नियमानुसार स्लॉट अलॉट किया जा रहा है और स्लॉट के अनुसार ही टीकाकरण किया जा रहा है ताकि वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भीड न लगे। जिलाधिकारी की पहल पर सोमवार को मीडिया प्रतिनिधियों एवं विभागीय कार्मिकों का टीकाकरण भी किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर एवं क्लेक्ट्रेट परिसर गोपेश्वर में संचालित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को कोरोना टीकाकरण के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन केन्द्रों में वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जर्वेशन कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन केन्द्रों में सोशल डिस्टेसिंग के लिए सर्कल बनाने तथा पेयजल की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। वैक्सीनेशन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर इत्यादि का विशेष ध्यान रखें। जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है उनकों आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखे और इसके बाद ही घर भेजें। चमोली जिले में 18 से 44 आयु के लोगों का टीकाकरण हेतु अभी 6 हजार कोविड वैक्सीन की डोज मिली है। सोमवार को गोपेश्वर पीजी कॉलेज गोपेश्वर में 275, क्लेक्ट्रेट परिसर गोपेश्वर में 204, थराली में 179 तथा कर्णप्रयाग में 184 लोगों सहित कुल 842 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिलाधिकारी ने मंगलवार से अन्य सभी ब्लाकों में भी वैक्सीनेशन शुरू कराने के निर्देश दिए है। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने आपदा प्रबधंन कार्यालय के प्रथम तल में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे मेडिकल किट का निरीक्षण भी किया। मेडिकल किट तैयार करने के लिए यहां पर 8 लोगों की पृथक से टीम बनाई गई है जो प्रतिदिन होम आइसोलेशन किट तैयार करने में जुटी है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल किट में चैकलिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक दवाईयां रखते हुए प्रतिदिन अधिक से अधिक किट तैयार की जाए और जो मेडिकल किट तैयार हो चुकी है उनको ब्लाकों को भी उपलब्ध करें। ताकि ब्लाकों से भी मेडिकल किट बांटी जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा वैक्सीन केवल स्वपंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइटमेंट के बाद ही लगाई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी बारी आने पर टीकाकरण का अवश्य कराए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक समस्त नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 36 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। सभी सेंटर में कोविड-19 वैक्सीनेशन गाइड लाइन के अनुसार पात्र नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।