पशु सखी कर रही पशुओं का टीकाकरण

Spread the love

रुद्रप्रयाग : जनपद में ग्रामोत्थान परियोजना से आच्छादित अगस्त्यमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ ब्लाक में पशु सखियों द्वारा मवेशियों में खुरपका एवं मुहंपका रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही पशुपालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में पशुपालन विभाग द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। पशु सखी अंजू डबराल ने बताया कि टीकाकरण से पशुओं को खुरपका एवं मुहंपका रोग से बचाया जा सकता है। यह रोग पशु के दूध, लार, मल, मूत्र, वीर्य, और सांस के माध्यम से निकलने वाले वायरस के कारण फैलता है। एक स्वस्थ पशु यदि सीधे या परोक्ष रूप से इनसे संपर्क में आता है तो वह संक्रमित हो सकता है। रोग का प्रसार श्वसन द्वारा, भोजन-पानी के माध्यम के साथ ही दूषित चारे, बर्तनों, कपड़ों व वाहनों से भी हो सकता है। ग्रामोत्थान परियोजना में सहायक प्रबंधक आजीविका अनुपम रयाल एवं जिला परियोजना प्रबंधक ब्रह्मकांत भट्ट ने बताया कि पशु सखियों द्वारा किए जा रहे टीकाकरण अभियान से पशुओं को बीमारी से बचाया जा सकेगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *