को वैक्सीनेशन शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पशुओं की लंपी बीमारी को देखते हुए पशु चिकत्सकों ने गांवों में डेरा डालना शुरू किया है। जिले भर में पशुओं का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। अभी तक 13 मामले में लंपी बीमारी के रिपोर्ट हुए है।
इनके बढ़ने के आसार है।
पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र में भी लंपी बीमारी के रिपोर्ट होने के बाद मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने थलीसैंण और पाबौ के गांवों में जाकर हालत का जायजा लिया। सीवीओ को थलीसैंण के खंड मल्ला और तल्ला में
इस बीमारी के 5 मामले मिले, जबकि पाबौ के घुन्ना गांव में 3 मामले सामने आए है। क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लंपी बीमारी से निजात दिलाने के लिए पशुपालन महकमे को
गांव-गांव में कैंप लगाने को कहा है। पौड़ी के सीवीओ डॉ. डीएस बिष्ट सोमवार को पाबौ क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान पशुपालन महकमे की सचल सेवा 1962 के डाक्टर भी शामिल रहे। टीम ने घर-घर जाकर पशुओं की
बीमारी को देखा। सीवीओ ने बताया कि बीमारी से ग्रसित पशुओं का उपचार शुरू कर दिया गया है। लंपी बीमारी को लेकर पशुपालाकों को भी जानकारी दी जा रही है ताकि समय से बीमारी पहचान ली जाए और
उसका उपचार हो सके। सीवीओ ने बताया कि जिले के रिखणीखाल और सतपुली में 5-5 जबकि पोखड़ा में 3 मामले इस बीमारी के सामने आ चुके है। पशुओं में टीकारण का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक
1557 पशुओं को वैक्सीन लगा दी गई है। वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाई जा रही है।