जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत पशु चिकित्सालय चेलूसैण की टीम ने क्षेत्र में मवेशियों का टीकाकरण किया। विभाग की दो टीमों ने ग्राम मस्ट, कलसी मल, दबड़ा, कोठार गांवों में पहुंच पशुओं का टीकाकरण किया। साथ ही पशुओं के कान में टैग भी लगाए। इस दौरान टीम ने कामधेनू गौ सेवा संस्थान में पहुंच वहां भी पशुओं को टीके लगाए।