कोरोना से बचाव को 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में बुधवार को विकासखंड स्तर पर समस्त चिकित्सा इकाईयों में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया गया। पीएचसी लक्ष्मण झूला यमकेश्वर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने पोलियो एवं नियमित टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं में कुमकुम शर्मा, सुमनलता व एएनएम सुधा ग्वाड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोविड से सुरक्षा के लिए 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण का शुभारम्भ भी किया गया।
कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त विकासखंड स्तर पर चिह्नित 30 आशा कार्यकर्ता व 15 एएनएम सहित कुल 45 कर्मियों को टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण के लिए 12 से 14 आयु वर्ग के 21856 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं चिकित्सा इकाइयों में शिविर आयोजित कर किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि किशोरों के टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, किशोरों के टीकाकरण के लिए कोर्बे-वैक्स वैक्सीन की डोज जनपद को प्राप्त हो चुकी हैं तथा वेक्सीनेशन डोज ब्लाक स्तर पर भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहला टीका लगा चुके किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ. रश्मि बिष्ट, डॉ. राजीव कुमार सहित आशा कार्यकर्ता, एएनएम व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।