वाहन खाई में गिरा, दो घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोयू के निकट बीती रात एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना में वाहन में सवार दो युवक घायल हो गए।
लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि बीती रात मैक्स वाहन संख्या यूके15टीए/0148 लैंसडौन से कोटद्वार की ओर जा रही थी। इस दौरान ग्राम गोयू के निकट मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दुर्घटना में घायलों को बाहर निकाला। इस घटना में में सतपुली निवासी ललित मोहन पुत्र बहादुर सिंह और सूरज खंतवाल पुत्र महिमानंद खंतवाल घायल हो गए। बताया कि दोनों घायलों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया है। घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।