गोला फेंक में वैशाली व कार्तिक रहा प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान गोला फेंक प्रतियोगिता में वैशाली व कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य जानकी पंवार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। क्रीड़ा प्रभारी अजीत सिंह व हीरा सिंह ने बताया कि गोला फेंक छात्रा वर्ग में वैशाली, ईश, निकिता भट्ट छात्र वर्ग में कार्तिक कुमार, शिवाशु शाह, प्रवेंद्र सिंह बिष्ट, ऊंची कूद छात्रा वर्ग में आरती रावत, प्रीति, साक्षी, छात्र वर्ग में अजीत गुसाईं, सागर रावत, अमन सिंह रावत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। चार सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम अशफाक अली, द्वितीय आसिफ एवं तृतीय मनदीप सिंह रहा। छात्रा वर्ग में प्रथम ललिता रावत, द्वितीय आरती रावत, तृतीय निकिता भट्ट रही। तार गोला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में प्रथम ईशा, द्वितीय प्रिया रावत, छात्र वर्ग में गौरव सिंह, द्वितीय कुनाल सिंह, तृतीय कपिल कुमार रहे। चक्का प्रक्षेप छात्रा वर्ग में प्रथम ईशा, द्वितीय प्रिया रावत, तृतीय रवीना रही। लंबी कूद छात्रा वर्ग में प्रथम आरती रावत, द्वितीय प्रिया रावत, तृतीय साक्षी। छात्र वर्ग में प्रथम अशफाक अली, द्वितीय आशिफ अली, तृतीय अजय सिंह रहे। उछल कदम कूद छात्र वर्ग में प्रथम अशफाक अली, द्वितीय सागर रावत, तृतीय मनदीप सिंह बिष्ट, छात्रा वर्ग मे प्रथम ईशा, द्वितीय आरती रावत, तृतीय प्रिया रावत रही। 800 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम ललिता रावत, द्वितीय स्नेहा, तृतीय संध्या, छात्र वर्ग में प्रथम आयुष डोबरियाल, द्वितीय स्थान पर आसिफ अली तृतीय अमरजीत सिंह रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो. एमडी कुशवाहा, आदेश कुमार, आशा देवी, पीएन यादव, आरएस चौहान, डॉ. सुषमा थलेड़ी, डॉ. शोभा रावत, ऋचा जैन, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. अरुणिमा, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. रंजना, डॉ. कविता रानी, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।