चित्रकला में वैष्णवी, एंजेलीला, प्रगति ने मारी बाजी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली में मंगलवार को द हंस फाउंडेशन द्वारा वनाग्नि की घटनाओं पर रोकथाम शीर्षक पर छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में वैष्णवी काला ने प्रथम, एंजेलीना सिंह ने द्वितीय व प्रगति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं सहित प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी मनीष खुगशाल ने छात्र-छात्राओं को कानूनी विधिक की जानकारी दी। साथ ही वनाग्नि को लेकर जागरूक करते हुए पर्यावरण बचाने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विपिन कुमार ने किया। इस मौके पर द हंस फाउंडेशन वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश बहुगुणा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रोहित, अंजू देवी, स्कूल के प्रबंधक राकेश डोबरियाल, प्रधानाचार्य संगीत बुड़ाकोटी, वन विभाग आरसी अशोक कुमार, शिक्षक विनीता, सरला नेगी, अजय दिनकर, सौरभ बिष्ट, बबीता देवी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *