बाला जी मंदिर में वैष्णों देवी गुफा व दिव्य दरवार के होंगे दर्शन
लोअर कालाबड़ स्थित श्री बालाजी मंदिर में नवरात्र पर की जा रही विशेष तैयारी
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार : इस बार नवरात्र पर श्रद्धालुओं को लोअर कालाबड़ स्थित श्री बालाजी मंदिर में वैष्णों देवी गुफा व दिव्य दरवार के दर्शन करने को मिलेगा। तीन अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मंदिर को मनमोहक तरीके से सजाया जाएगा। इसके लिए बालाजी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों को विशेष जिम्मेदारी भी दी गई है।
इस संबंध में बुधवार मंदिर समिति के संयोजक दिनेश एलावादी ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रथम बार बालाजी मंदिर में मां वैष्णों दवी की गुफा बनाई जा रही है। जिन श्रद्धालुओं को मां वैष्णों देवी के दर्शनों को जाने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाया है, वे श्रद्धालु कोटद्वार में ही माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगें। कार्यक्रम का आयोजन शारदीय नवरात्रों में तीन अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री बालाजी मंदिर में किया जाएगा। जिसको लेकर समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से पूजन, दस बजे से लेकर बारह बजे तक कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। सांयकालीन आरती रोजाना सांय छह बजे शुरू होगी। कार्यक्रम के समापन से पहले 11 अक्टूबर को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा, जिसमें हापुड़ निवासी संजू पागल व बिजनौर के मनीष म्यूजिकल ग्रुप अपनी भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर विनोद सिंघल, राजीव गुप्ता, पवन जैन, जानकी प्रसाद द्विवेदी मौजूद रहे।