जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से सोमवार को महाराजा अग्रसेन के 5149वां जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर लालबत्ती चौक पर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग, महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, महिला सभा अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास दीप मित्तल सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि वे एक कर्मयोगी थे जो सभी के लिए समृद्धि का मंत्र देते थे। उन्होंने हमें त्याग, सहयोग, समानता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। उन्होंने समाज को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने की शिक्षा दी। उन्होंने एक समतामूलक समाज सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठा नियम बनाया। उन्होंने यह घोषणा की कि अग्रोहा में स्थायी रूप से बसने के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को अग्रोहा का प्रत्येक निवासी एक रुपया व एक ईंट देगा। कहा कि उनके आदर्श समाज को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। कार्यक्रम के बाद राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में मरीज को फल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में महिला सभा सचिव पूर्ति अग्रवाल, संजय मित्तल, मीनाक्षी अग्रवाल, वैश्य युवा अग्रवाल सभा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, सचिव जीवन जैन, नवीन अग्रवाल, पवन ऐरन, अमिताभ अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गोपाल बंसल और नरेन्द्र मित्तल सहित अन्य अग्रवंशी शामिल रहे।