जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ओर से बच्चों, बुजुुर्ग व अन्य लोगों के साथ फूलों की होली खेली गई। इस दौरान संगठन के माध्यम से समाज सेवा को बेहतर रूप देने का भी संकल्प लिया गया।
महासंगठन के अध्यक्ष राम प्रसाद जिंदल व महासचिव राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर शैलेंद्र रावत ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा की। तनु मित्तल, नंदिता अग्रवाल ने कहा कि समाज के बेहतर निर्माण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में जीतू एंड पार्टी के कालाकारों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें राधा कृष्ण की फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने शानदार डांस की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर पार्षद कविता मित्तल, संजय मित्तल, अंजना गोयल, अतुल अग्रवाल, अंशुल जैन, दिव्यांशु अग्रवाल, वेद प्रकाश माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी, विष्णु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुमित गोयल आदि मौजूद रहे।