धूमधाम के साथ मनाई बल्लभ भाई पटेल जयंती

Spread the love

बागेश्वर। जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस, पीआरडी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, खिलाडियों, स्कूली बच्चों व प्रशासन द्वारा तहसील परिसर बागेश्वर से रैली निकाली। रैली को जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा एकता की शपथ दिलाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली तहसील से निकलकर एसबीआई तिराहा, दुगबाजार होते हुए नुमाईशखेत तक आयोजित हुई। इससे पूर्व पुलिस द्वारा रन फर यूनिटी पुलिस लाइन से आयोजित हुई। जिलाधिकारी कि भारत में अनेकता में एकता के रंग देखते को मिलते हैं, हमें इस एकता को और सुदृढ़ बानाना होगा। उन्होंने कहा भारत 562 रियासतों में बटा था, जिनको एकीकरण का कार्य बल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत, अनेकता में एकता-भारत की विशेषता, धर्म जाति के अंतर को तोड़ो-हाथ मिलाओं भारत को जोडों जैसे नारे लगाकर रैली निकाली गई। रैली मे उपजिलाधिकारी हरगिरि, एनएसीएसी कर्नल वीके उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, खेल अधिकारी सीएस वर्मा, दीप जोशी सहित पुलिस जवान, एनसीसी, एनवाईके, खिलाड़ी व स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *