वाल्मीकि समाज ने मांगा दुष्कम पीड़ता के लिए न्याय
विकासनगर। 14 सितंबर को यूपी के हाथरस में हुए रेप कांड कि पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। वाल्मीकि समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन भेजकर पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण अधिकार मंच और उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के बैनर तले वाल्मीकि समाज के लोग मंडी चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने यूपी के हाथरस में दुष्कर्म के बाद युवती की मौत पर आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान दुष्कर्म के आरोपियों के साथ यूपी पुलिस और यूपी सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। इसके बाद समाज के लोगों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा। इसमें दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। समाज के लोगों ने कहा कि यदि जल्द केन्द्र सरकार ने मांग पर संज्ञान नहीं लिया, तो देश भर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में दौलत कुंवर, राजेन्द्र कुमार, स्वराज चौहान, विजय आजाद, सुभाष कुमार, संजय ओला, कमलराज, बंटी, गौतम, सुशील कुमार, राज कुमार, पवन कुमार, रवि कुमार, रीना देवी, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।