वाल्मिकी समाज ने की दोषियों को सजा दिलाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अखिल भारतीय श्री वाल्मिकी नवयुवक संघ की कोटद्वार शाखा ने केन्द्र सरकार से वाल्मिकी समाज की युवती एवं परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है।
संघ के प्रान्तीय महासचिव श्याम सिंह गौडियाल ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि विगत 14 सितम्बर को ग्राम बलगढ़ी जिला हाथरस में वाल्मिकी समाज की एक युवती चारा काटने के लिए खेत में गई थी। जहां गांव के ही कुछ दंबगों ने उसका बलात्कार किया और जान से मारने की नीयत से उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी तथा उसकी जीभ भी काट दी। इस घटना से पूरे देश में वाल्मिकी समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने पीड़ित युवती एवं उसके परिवार की जानमाल की सुरक्षा कराने, प्रधानमंत्री राहत कोष से उक्त परिवार को आर्थिक सहायता, दोषियों को कठोर सजा दिलाने की की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वीर सिंह घाघट, शशि अध्यक्ष नगर निगम कर्मचारी संघ कोटद्वार, आशाराम, हरिकृष्ण, सावन आदि शामिल थे।