अल्मोड़ा। यूपी के हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ हुए दुष्कर्म से वाल्मीकि समाज के लोग गुस्से में हैं। नाराज वाल्मीकि समाज के लोगों ने यहां चौघानपाटा में यूपी सरकार का पुतला दहन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपियों को जल्द सजा नहीं मिलने पर सफाई व्यवस्था समेत अन्य कामों को बंद करने की चेतावनी दी। जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज कोरोना काल में वाल्मीकि समाज कोरोना संक्रमण को मात देने फ्रंट लाइन के तौर पर काम कर रहा है। कहा कि जब पूरा देश लॉकडाउन था। लोग अपने घरों में बंद थे, उस समय भी वाल्मीकि समाज से जुड़े लोग सफाई व्यवस्था समेत कैमिकल का छिड़काव कर रहे थे। लेकिन यूपी सरकार में वाल्मीकि समाज से जुड़े लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जो घटना वाल्मीकि समाज की युवती के साथ घटी है। उससे पूरा वाल्मीकि समाज में गुस्सा है। वाल्मीकि समाज से जुड़े लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द दुष्कर्म से जुड़े आरोपियों को एससी, एसटी एक्ट की धारा लगाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद की जाए। यहां उत्तराखंड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एके सिंकदर पवार, राजपाल पवार, अभिषेक वाल्मीकि, अविनाश वाल्मीकि, विनय शैलानी, निखल वाल्मीकि, चेतन, केश पवार, अर्जुन वाल्मीकि, राज चौहान, रजत वाल्मीकि, अंकित, विवेक, सुमीत, करन, धु्व, ज्वाला, निशांत श्रीवाल, अमन टकवाल, जय पवार, अजय वाल्मीकि, पारस वाल्मीकि, समेत कई लोग मौजूद रहे।