खाई में गिरी वैन, 14 लोग घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत बंजा देवी के समीप एक वैन गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। 13 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि, एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद वैन चालक फरार हो गया था।
रिखणीखाल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना सोमवार देर शाम की है। एक इको वैन सवारियों को लेकर कोटद्वार से रिखणीखाल जा रही थी। इसी दौरान बंजा देवी के समीप मोड में वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया कि वैन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में ललित, सुरेंद्र सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी बीरा देवी, प्रकाश (प्रथम), प्रकाश (द्वितीय), चंद्र सिंह, चमन, भरत, रमेश बाबू, हरीश, रमेश, विकास, रमेश, भुवन शामिल हैं। चिकित्सकों ने बताया कि प्रकाश पुत्र हस्तराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।