वन गुर्जरों को मुआवजा देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वन गुर्जरों की समस्या का समाधान किए जाने के साथ ही उन्हें मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि वन गुर्जर मोहम्मद कासिम व अन्य का डेरा कोटद्वार पनियाली सुखरौ नदी क्षेत्र में था। आरोप है कि एक जून को वन विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना नोटिस के वन गुर्जरों के डेरों में आग लगा दी। इसकी प्राथमिक रिपोर्ट थाने में भी दर्ज है। कोरोना महामारी के काल में वन गुर्जरों के डेरों में आग लगाई गई। इससे उनके कागजात व सामान आदि जल गया। इसमें बैंक पास बुक, पहचान पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड आदि कागजात समेत नकदी थी। वर्तमान में बिना आवास के वन गुर्जरों को खुले में जीवन-यापन करना पड़ रहा है। साथ ही उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ रही है। उन्होंने राज्यपाल से मामले का संज्ञान लेकर वन गुर्जरों की समस्या का समाधान करने व उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय रावत, बलवीर सिंह रावत, हिमांशु बहुखंडी, आशीष काला, जितेंद्र भाटिया शामिल रहे।