वन रेंजर पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया
नैनीताल। ब्लॉक के हैड़ाखान, अमृतपुर, स्यूड़ा, पनियावोर, रौंशिल आदि ग्राम सभाओं के पंचायत प्रतिनिधियों ने बड़ैत वन रेंजर (आरओ) की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया है। सोमवार को क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर वन रेंजर पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि वन विभाग का चालक अफसरों की आड़ में आए दिन ग्रामीण पिकअप वालों को परेशान करता है। इसकी शिकायत वन रेंजर से की गयी तो उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के बजाय अपशब्दों का प्रयोग किया। ज्ञापन देने वालों में जिपं सदस्य प्रेमबल्लभ बृजवासी, प्रधान नवीन पलड़िया, हेमचंद्र, नंदन सिंह, आन सिंह, धीरज बोरा, निखिल महतोलिया, पंकज सम्भल, मनोज पलड़िया, इंदर सिंह, सतीश बेलवाल, संतोष महेता, नवीन क्वीरा व संजय कुमार समेत अमृतपुर, रौंशिल, हैड़ाखान, पनियाबोर आदि गांवों के पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।
क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए मेरे द्वारा एक रात्रि गश्त टीम बनाई गई है। बीते दिवस एक पिकअप अवैध खनन करते पकड़ी गई, जिसका चालान भी काटा गया है। मेरे द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधियों से कोई अपशब्द नहीं कहा गया है। -सोनल पनेरू, वन रेजर बड़ैत।