वन श्रमिकों ने दिया डा०आरबीएस रावत को ज्ञापन
नईटिहरी। वन श्रमिक संघ ने सीएम के प्रमुख सलाहकार डा आरबीएस रावत को ज्ञापन सौंपा। सीएम को संबोधित इस ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी, 2020 को दैनिक श्रमिकों को न्यूनतम वेतन व महंगाई भत्ता देने के आदेश दिये थे। जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। जिससे वन श्रमिकों का परिवार का भरण-पोषण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न्यायल के आदेशों के क्रम में न्यूनतम वेतन की मांग करते हुये विभागीय नियमों के अनुसार वन श्रमिकों को नियमित करने की मांग की। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में सहायक वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय पाल पंवार, वनबीट अधिकारी लक्ष्मण सिंह, आजाद पंवार, दैनिक वन श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष जय सिंह, सचिव रमेश थपलियाल, प्यार सिंह, विकास, दीपक रजवार, हरिराम, विनोद, परमानंद आदि शामिल रहे।