वनांदोलन के अगले चरण की शुरुआत पांच नवंबर से
नई टिहरी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि वनांदोलन के अगले चरण की शुरुआत पांच नवंबर से की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में किशोर उपाध्याय ने कहा कि पहाड़ के निवासियों को उनके पुश्तैनी हक-हकूक दिलाने के लिए वे आंदोलन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ में निवास करने वालों का जीवन वनों पर आधारित है। इसलिए उन्हें उनके हक-हकूक मिलने चाहिए। वन आंदोलन की अगली शुरुआत पांच नवंबर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को गौरा देवी के गांव रैणी जाकर पर्यावरण व पेड़ों की रक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष से प्रेरणा ली जाएगी। जिन स्थानीय निवासियों का जीवन जंगल पर निर्भर है, उन्हें हक दिलाए जाने के लिए वे इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले लंबे समय से इसके लिए स्थानीय निवासियों को भी जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, हिमांशु बिजल्वाण, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल आदि मौजूद रहे।