टनकपुर पावर स्घ्टेशन बनबसा में मनाया गया वनमहोत्सव
चम्पावत। टनकपुर पावर स्टेशन में अमृतकाल के महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण करके वन महोत्सव मनाया गया।पावर स्टेशन प्रमुख राजिल व्यास व टनकपुर महिला कल्याण संस्था की अध्यक्षा संगीता व्यास ने टनकपुर पावर स्घ्टेशन बैराज परिसर में आम का वृक्ष लगाकर इस उत्घ्सव की शुरूआत की। इस अवसर पर पावर स्टेशन के अधिकारीयों ओर कर्मचारियों ने वृक्षारोपण में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। वन महोत्सव में झेत्रीय लोगों को घरों और खेतों में लगाने के लिए पावर स्टेशन द्वारा फलदार वृक्ष भी वितरित किए गये।इस अवसर पर पावर स्घ्टेशन प्रमुख राजिल व्यास ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों को बहुत ज्यादा महत्व है। लेकिन कई जगहों पर वृक्षों की कटाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसी को रोकने के लिये जागरूकता लाने हेतु देश में हरवर्ष वनमहोत्सव मनाया जाता है। वनमहोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य जंगलों के संरक्षण और पेड़-पौधों का बचाव करना हैं। वनों की कटाई लगातार होने से पृथ्वी पर कई प्रकार के बुरे प्रभाव पड़ रहे हैं और उसी से बचाने के लिए वन महोत्सव की शुरुआत करके देश भर में और पूरी पृथ्वी पर जागरूकता फैलाने की एक अनूठी पहल की गई हैं। वन महोत्सव के माध्यम से वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने के साथ-साथ नए वृक्षों को लगाने में भी कई अभियान चलाए जा रहे हैं। हमें भी इस अभियान से अपने आप को जोड़ना है ताकि हम प्रति के संरक्षण में अहम योगदान दे पायें। आज के दिन हर व्घ्यक्ति का परम कर्त्घ्व्घ्य है कि वह जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाये और उनका पालन पौषण अपने परिवार के सदस्य की तरह करें ताकि पर्यावरण में स्घ्वच्घ्छता बनी रहे और आनेवाली पीढ़ियो पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सके ।