जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : समग्र शिक्षा अभियान व एससीआरटी के तत्वाधान में छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार, प्रधानाचार्य राइंकॉ थलीसैंण प्रकाश चंद्र ढौड़ियाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात समस्त प्रतिभागी छात्रों व मार्गदर्शक शिक्षकों ने सरस्वती वन्दना का सामूहिक गान किया। इस मौके पर छात्रों की मानसिक बुद्धिमता जांच हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के 10 हाईस्कूलों और 24 इंटर कॉलेजों के कुल 46 छात्र-छात्राओं और 45 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मेंं प्रथम स्थान वन्दना राजकीय इंटर कॉलेज हिंवालीधार, द्वितीय स्थान सिमरन रानी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण और तृतीय स्थान साहिल भंडारी राजकीय इंटर कॉलेज हिंवालीधर ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में जगमहेंद्र बत्र्वाल राजकीय इंटर कॉलेज गुलियारी, धर्मेंद्र गुसाईं राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल और श्रीमती विमला पाठक राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं को 500-500 रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक आरएस रावत, पदमेंद्र रौथाण आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता का संचालन प्रवीण चुनारा ने किया।