वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के उपनल कर्मियों ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू
नई टिहरी। कृषि एंव वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी में कार्यरत उपनल कर्मचारी ने तीन माह के लंबित वेतन का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। उपनल कर्मियों ने इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन भी प्रेषित भी किया। शुक्रवार को कृषि एंव वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने छह सूत्रीय मांग तथा उपनल कर्मचारियों को बीते तीन माह का वेतन निर्गत करने की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना शुरू किया। संगठन के अध्यक्ष मनवीर तड़ियाल ने कहा उपनल कर्मियों को समय पर वेतन न मिलने से उनके सम्मुख आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रोत्साहन भत्ते का भुगतान किए जाने, हाईकोर्ट के आदेशनुसार समान कार्य समान वेतन दिए जाने, उपनल कर्मियों की योग्यता एवं कार्यकुशलता के अनुसार पदोन्नति किऐ जाने, शोध एंव प्रसार विभाग काणाताल में कार्यरत उपनल कर्मियों के साथ हुई मारपीट व अभद्रता के लिए जांच समिति गठित करने सहित अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है। उपनल कर्मियों ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिक एवं वानिकी विवि भरसार पौड़ी के कुलपति को ज्ञापन भेजकर शीघ्र सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में संगठन सचिव अनुप उनियाल, विरेंद्र नेगी, महेश घिल्डियाल, सौरव रावत, विनोद कोठारी, शक्ति पंत, संदीप रावत, गिरवीर नेगी, मोती राम उनियाल, अनिता चौहान, नीलम नेगी, ममता आदि है।