वनकर्मियों ने सीखे हाथियों की गणना के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कालागढ़। वन विभाग की ओर से वनकर्मियों को जंगल में हाथियों की गणना के गुर सिखाए गए। छ: जून से कार्बेट में हाथियों की गणना का कार्य शुरू किया जाएगा।
गुरुवार को कालागढ़ की लकड़घाट कॉलोनी स्थित कार्बेट वाइल्ड लाइफ ट्रेनिग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल व वार्डन रमाकांत तिवारी ने वनकर्मियों को हाथी की गणना करने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि छ: से आठ जून तक कार्बेट में हाथियों की गणना का कार्य शुरू किया जाएगा। जंगल में गणना के दौरान वनकर्मियों को खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। हाथी गणना के समय सावधानी बरतते हुए हाथियों के झुंड और एकड़ हाथियों के पैरों के निशान व लीद की फोटो ली जाएगी। हाथियों के झुंड की फोटो इस तरह लें कि उनकी संख्या का पता चल जाए। फोटो में बच्चे व व्यस्क हाथियों की पहचान करने में कोई परेशानी न हो। हाथियों की गणना में एक फॉरेस्ट गार्ड व छ: से सात श्रमिक शामिल रहेंगे। इस मौके पर कालागढ़ उपवन प्रभाग के उपप्रभागीय वनाधिकारी केएस खाली, आरएल नाग, आरके भट्ट आदि मौजूद रहे।