जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। वर्तमान में जनपद पौड़ी गढ़वाल के जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आ रही है। अभी तक वन विभाग व पुलिस विभाग आग लगाने वालों का पता नहीं लगा पाये है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह रावत ने तहसीलदार सतपुली को ज्ञापन सौंपकर जंगलों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ताकि कोई भी जंगल में आग लगाने की न सोचे।
ग्राम मलेथी खैरासैंण निवासी प्रेम सिंह रावत ने तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गत मंगलवार को उनके गांव के जंगल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जंगल की आग उनके पुश्तैनी मकान तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मकान को आग से तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन फसल जलकर राख हो गई। गांव की श्रीमती पूजा देवी का पॉलीहाऊस भी जल गया है और उसके अंदर बोई गई फसल भी खराब हो गई है। उन्होंने आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।