वनराजी महिलाएं समस्याओं के समाधान को पहुंची जिला मुख्यालय
पिथौरागढ़। वनराजी समुदाय की महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ, पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची। किमखोला, भक्तिरवा, चिफलतरा, गाणागांव की महिलाओं ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिए जाने की मांग की है।मंगलवार को वनराजी समुदाय की महिलाएं जिला मुख्यालय पहुंची। सीडीओ के साथ हुई बैठक में अर्पण संस्था के सदस्यों व वनराजी महिलाओं ने बताया कि जौलजीबी स्थित आधार केंद्र में कार्ड का सुधारीकरण नहीं हो रहा है जिससे महिलाओं को धारचूला या अन्य केंद्रों की दौड लगानी पड़ रही है। श्रमिक कार्ड व किसान सम्मान निधि के लिए भी वह आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। चामी के आंगनवाडी भवन बनने के बावजूद वह सुपुर्द न होने व विद्यालय के जीर्णक्षीर्ण होने से बच्चों को अध्ययन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बलमरा जूनियर हाईस्कूल में पानी की समस्या दूर करने व जौलजीबी में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के निर्माण की मांग की है। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, अर्पण संस्था की खीमा जेठी, भागीरथी देवी, गोमती देवी, कमला देवी, लीला देवी, कौशल्या देवी, मंगला देवी, गौरा देवी, कुंती देवी आदि मौजूद रहे।