श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. आम्बेडकर उत्कृष्ठता केंद्र के तत्वावधान में भारतीय संविधान एवं राजनीति विषय पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व संविधान विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गहलोत ने संविधान के विभिन्न पहलुओं पर सूक्ष्म चर्चा की। व्याख्यान के प्रथम दिवस डॉ. गहलोत ने संविधान सभा के गठन और विभिन्न सत्रों व द्वितीय दिवस संविधान सभा के सदस्यों द्वारा लाए गए संशोधनों, महिला सदस्यों की भूमिका व संविधान सभा के सातवें सत्र पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. गहलोत ने संविधान की विभिन्न अनुसूचियों एवं संविधान में जोड़ी गई नई अनुसूचियों व उनसे संबंधित विवादों व न्यायालयों द्वारा की गई व्याख्या से छात्रों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने संविधान संशोधन की प्रक्रिया व विभिन्न संशोधनों एवं इससे संबंधित बेरूबारी वाद, गोलकनाथ वाद व केशवानंद भारती वाद में लिए गए निर्णयों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में प्रो. एससी गुप्ता, प्रो. यूसी गैरोला, डॉ. राखी पंचोला सहित देश के विभिन्न डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अंबेडकर सेंटर के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल सहित डॉ.आशीष बहुगुणा, डॉ. प्रकाश सिंह, विदुषी डोभाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)