ऊर्जा सरक्षण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता हुई आयोजित
चमोली। उरेडा की ओर से ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर अटल उत्ष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर सभागर में ऊर्जा संरक्षण हेतु जन जागरूकता को लेकर वाद विवाद, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने प्रतिभागी छात्रों को वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, उरेडा परियोजना अधिकारी वाईएस बिष्ट ने बताया कि धरती पर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत सीमित मात्रा में ही उपलब्ध होने की वजह से यह आवश्यक है कि हम अपनी मौजूदा ऊर्जा आपूर्ति को नवीनीत स्रोतों का इस्तेमाल करें। जिसके बाद वाद विवाद प्रतियोगिता में तुजना ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय तथा रूपेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में बबली, सुमंत व निशा ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला में मीनाक्षी ने प्रथम, दिव्याशु ने द्वितीय और मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डीएल टम्टा, पीटीए अध्यक्ष लीला रावत, उप प्रधानाचार्य दिवान सिंह कंडेरी, कुवर सिंह रावत, ष्ण पुरोहित आदि मौजूद थे ।