जी-20 की तैयारियों को डीबीएस में विभिन्न प्रतियोगिताएं
देहरादून। उत्तराखंड को जी-20 बैठकों की मेजबानी मिलने पर छात्रों को जागरुक करने के लिए डीबीएस पीजी कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज की डिबेट एवेम लिटरेरी कमेटी ने 15 से 18 अप्रैल तक निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई। कमेटी की संयोजिका ड पूनम प्रभा सेमवाल ने बताया की इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को जी-20 के बारे में जागरूक करना है। उन्होनें बताया कि छात्रों ने भरपूर उत्साह दिखाते हुए भारी संख्या में अपने निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता भेजे। बुधवार को प्राचार्य डा़ वीसी पांडे एवं उप प्राचार्य प्रोफेसर अनिल पाल ने निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं ट्रफीज से पुरष्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के विजेता अभिषेक सेमवाल, साक्षी ध्यानी एवं गुंजन देओपा रहे। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंचन एवं तिका, द्वितीय स्थान पर संजना एवं सोनम तथा तृतीय स्थान पर शिवानी एवं जेसिका रहे। इस कार्यक्रम में ड ललित, ड राजलक्ष्मी दत्ता, ड शैली, ड पेमोला देवी, ड चेतना बिष्ट, ड कमल सिंह बिष्ट, ड दीपक भट्ट, ड अजय, ड सर्वेश सूयाल, ड विदेश, ड अनुपम त्रिपाठी, ड मनीषा उनियाल और ड विजय बहुगुणा उपस्थित रहे।