जिला स्तरीय युवा उत्सव में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
अल्मोड़ा। नेहरू युवा केंद्र की ओर से एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिभागियों अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी और सीओ ओसीन जोशी ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर विधायक तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की भी अपील की। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। वहीं युवा उत्सव के तहत निबंध, चित्रकला, भाषण, युवा संवाद, फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कि गई। इसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को नगद और प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। संचालन गोविंद सिंह और दिव्या जोशी ने किया। निर्णायक की भूमिका में प्रो़ इला साह, ममता मेहता, हेमलता वर्मा, चेतन कपूर, नंदन रावत, जीवन, ललित प्रकाश, भास्कर भौर्याल ने निभाई। इस मौके पर प्रो़ हामिद, सभासद हेम चंद्र तिवारी, वीरेंद्र सिंह, नीलम नेगी, गिरीश मल्होत्रा, सौरभ भारती, पूरन रौतेला, नितिन पांडे, संदीप नयाल, करन सिंह आदि मौजूद रहे।