कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने विकास पुरुष एनडी को किया याद

Spread the love

हल्द्वानी। विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों, विभागों और संस्थानों ने स्व़ तिवारी को श्रद्घांजलि देकर उत्तराखंड और कुमाऊं के विकास में उनके योगदान को याद किया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में स्वराज आश्रम में पूर्व सीएम तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पीसीसी सदस्य हरीश सिंह मेहता, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, विजय सिजवाली, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगड्वाल, जगमोहन सिंह चिलवाल, ललित जोशी, सोहेल सिद्घीकी, नेत्र बल्लभ जोशी, शोभा बिष्ट, विमला सांगुड़ी, रत्ना श्रीवास्तव ने कहा कि एनडी तिवारी अपार सेवा, ज्ञान और विकास के लिए जाने जाते थे। उन्होंने यूपी-उत्तराखंड के सीएम रहने के साथ-साथ केंद्र सरकार में सभी बड़े मंत्रालयों में रहकर देश और प्रदेश की विकास में अहम योगदान दिया। उनकी ही सोच ने सिडकुल की स्थापना थी, जिसके माध्यम से आज लाखों युवा रोजगार पा रहे हैं। पीसीसी सदस्य केदार पलड़िया, महानगर महामंत्री गोविंद सिंह बगड्वाल, उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, त्रिलोक बनौली, अबरार सिद्घीकी, महासचिव संदीप भैसोड़ा ने कहा कि पंडित तिवारी ने सीएम बनने के बाद उत्तराखंड को एक नई दिशा देने का काम किया। एम्स, एसटीएच जैसे संस्थाओं की नींव रखना प्रदेश के विकास को दर्शाता है। इस मौके पर पुष्पा नेगी, निर्मला जोशी, जया पाठक, भवानी शंकर कांडपाल, रमेश कोठारी, ताहिर हुसैन, संजय उप्रेती, हेम पांडे, जगमोहन सिंह बगड्वाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *