अल्मोड़ा। चिलियानौला स्थित बियरशिवा पब्लिक स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्व़ एनएनडी भट्ट की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने स्व़ एनएनडी भट्ट के जीवन पर प्रकाश पर प्रकाश डाला। विद्यालय की एकेडमी निदेशक प्रीति पांडे ने भी स्व़ भट्ट के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा का दीपक जलाकर समाज में अशिक्षा के अंधकार को मिटाने के लिए स्कूल की शुरूआत की। आज बियरशिवा परिवार उनके सपनों को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की दिलकश प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रबंधक तिलक राज तलवार और नृपेंद्र तलवार ने छात्र-छात्राओं की तरफ से प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की।