रामनगर। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य तिलक जोशी के निलंबन की कार्यवाही पर राजकीय शिक्षक संघ के साथ ही कई शिक्षक संगठनों ने मंगलवार को भी विरोध जताया। इस दौरान शिक्षक संगठनों ने बैठक कर निलंबन को वापस नहीं लेने और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शिक्षकों ने राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने निलंबन की प्रक्रिया को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों ने बिना जांच के ही और बिना स्पष्टीकरण लिए कार्रवाई कर दी। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 20 दिसंबर को विद्यालय में आकर शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने वाले और विद्यार्थियों को धमकाने वाले आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ तत्काल सरकारी काम में बाधा डालने के नियम के तहत गिरफ्तारी की जाए। जल्द ही शिक्षकों की मांग नहीं मानी गई तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नंदराम आर्य, जिला मंत्री डिगर सिंह पडियार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री डीएन भट्ट, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोला, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के बलवंत रावत ने निलंबन की कार्यवाही का विरोध जताया। बैठक में संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार मंत्री, अनिल कड़ाकोटी, राजेंद्र प्रसाद देवरानी, जीवनचंद पांडे, जनार्दन पांडे, मीना बिष्ट, कमला पाठक आदि मौजूद थे।