वरिष्ठ जज के खिलाफ कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार, बयान जारी कर मीडिया रिपोर्ट का किया खंडन
नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बयान जारी किया और मीडिया में छपी उन खबरों का खंडन किया कि शीर्ष कोर्ट के एक वरिष्ठ जज के खिलाफ चीफ जस्टिस एसए बोबडे कोई कार्रवाई कर सकते हैं।
शीर्ष कोर्ट ने बयान में कहा कि मीडिया में हाल ही में इस तरह की खबरें आई हैं कि चीफ जस्टिस एक वरिष्ठ जज के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। इस तरह की खबर के लिए सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया गया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि संस्था की गोपनीयता की एक अंदरूनी व्यवस्था है और इस संबंध में सार्वजनिकरूप से कोई सूचना जारी नहीं करता है।
बता दें कि मीडिया में कहा गया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के आरोप मामले में चीफ जस्टिस ने वरिष्ठ जज एनवी रमना से स्पष्टीकरण मांगा है। रेड्डी ने अक्टूबर माह में न्यायमूर्ति रमना तथा अन्य जजों के खिलाफ शिकायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था। रमना देश के अगले प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं।