वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की मांग
चमोली।उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संगठन ने वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा हर विभाग में पदोन्नति किए जा रहे हैं। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों से कम्प्यूटर टंगण पास की बाध्यता रखी गई है। जो सरासर गलत है। वरिष्ठता को आधार मान कर प्रमोशन करने की मांग उठाई है। चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा है कि चतुर्थ कर्मचारियों के लिए ग्रेड वेतन 4200 वेतन वैन्ड 9300-34800 अनुमन्य किया जायाग। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद मृत्यु घोषित किए गए है। उन्हें राज्य के तमाम विभागों में समायोजन किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में उमेद सिंह, कुंदन सिंह, नारायण सिंह, प्रताप सिंह, बृजमोहन मिश्र आदि के हस्ताक्षरयुक्त है।