राजकीय इंटर कॉलेज चोलोसैंण में अफसर बिटिया कार्यक्रम आयोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड पाबौ के राजकीय इंटर कॉलेज, चोलोसैंण में बाल विकास परियोजना अधिकारी चन्द्रकांता काला की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मेरे सपने, मेरी उड़ान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्षा, अर्चना एवं अंकिता को प्रथम पुरस्कार, तनीषा, रितिका एवं श्रेया भंडारी को द्वितीय पुरस्कार, जबकि करिश्मा, रितिका एवं राधिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए गिरते लिंगानुपात की समस्या, भ्रूण हत्या रोकने तथा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) की केंद्र प्रशासिका लक्ष्मी रावत ने बालक-बालिकाओं को उनके अधिकारों, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध कानून सहित संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं सीएचसी पाबौ की चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा ने बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियों, पोषण संबंधी कमियों, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रवक्ता भगवती प्रसाद ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। इस मौके पर प्रवक्ता शशि शेखर ममगाईं सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्राएं उपस्थित रहे।