कोटद्वार-पौड़ी

कबड्डी व खो-खो में दिखा वासिंशाना का दबदबा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: संकुल विराई खेल महाकुंभ में हुई कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में वासिंशाना के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।
आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राजकीय इंअर कॉलेज द्वारीखाल के प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने किया। अंडर- 14 कबड्डी बालक वर्ग में वासिंशाना विजेता शिशु मंदिर डाडामंडी उपविजेता रहे। बालकिा वर्ग में वासिंशाना विजयेता राजबाट उपविजेता रहा। खो-खो बालक व बालिका वर्ग में वासिंशाना विजेता व राजवाट उपविजेता रहा। अंडर-17 कबड्डी बालक वर्ग में राजवाट बालिका वर्ग में वासिंशाना विजेता रहा। अंडर-17 सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में तनिष राजवाट, बालिका वर्ग में साक्षी राजवाट प्रथम रहे। साठ मीटर दौड़ अंडर-14 बालक वर्ग में ग्राम बौठा कृष्ण व बालिका वर्ग में राजवाट की तनीषा प्रथम रही। इस मौके पर विनीता चौधरी, गजपाल सिंह, प्रमोद कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!