एनएसएस के माध्यम से मिलता है समाज सेवा करने का अवसर : वीसी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना बिड़ला परिसर इकाई का सात दिवसीय शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी अनंत ने विशेष सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। शनिवार को चौरास स्थित सामुदायिक केन्द्र में गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल और यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है। बच्चों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है। यूथ फॉउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जीवन में जो छात्र अनुशासन को महत्व देता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। कार्यक्रम में गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर नेगी ने छात्रों के स्किल डेवलपमेंट एवं व्यक्तितव विकास पर जोर दिया। चौरास कैंपस के निदेशक प्रो. सीएम शर्मा ने राष्ट्र निर्माण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण एवं समझ को बढ़ाने पर विचार व्यक्त किए। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी नौटियाल, डॉ. लक्ष्मण सिंह कंडारी, डॉ. केएन शाह आदि मौजूद थे। (एजेंसी)