वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति ने किया शिक्षकों को सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षक दिवस के अवसर पर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, सामाजिक कार्य, कला, साहित्य व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
बद्रीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेनि. कर्नल चन्द्र पाल सिंह पटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट और खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुददीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र और भविष्य के संकेतक हैं। शिक्षकों के बिना आदर्श समाज की परिकल्पना अधूरी है। तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षिका सुनीता मधवाल, प्रो. डा. विजय अग्रवाल, प्रो. ओके बेलवाल, महिपाल सिंह, आशीष कुमार, सतीश कुमार, सुधा गौड़, सिद्वार्थ कोटनाला, संदीप बिष्ट, डा. पदमेश बुड़ाकोटी, संदीप डुकलान, राकेश कण्डवाल, शशिभूषण अमोली, अनिल कुमार भटनागर और उषा गोस्वामी सहित रक्तदाता रूप सिंह को सम्मानित किया गया।