वीर गिरवाली में जमीन बेचने की डील कर हड़प लिए 1.20 करोड़

Spread the love

देहरादून। जमीन बेचने की डील कर एक व्यक्ति से 1.20 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। जमीन वीर गिरवाली इलाके में दिखाई गई। अश्वनी कोहली निवासी जनक पार्क, हरि नगर, नई दिल्ली की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया कि उनकी और अमरीश गोयल निवासी ओल्ड राजपुर की अच्छी जान-पहचान थी। अमरीश ने पहले एक जमीन पीड़ित को बेची थी। इसके बाद पीड़ित का उन पर विश्वास और बढ़ गया। इस भरोसे का फायदा उठाकर अमरीश गोयल ने ओल्ड मसूरी रोड स्थित वीरगिरवाली और राजपुर माफी में जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया। 10 जनवरी 2024 को दोनों पक्षों के बीच सब-रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में दो पंजीकृत अनुबंध पत्र तैयार किए गए। अमरीश ने पीड़ित से 1.20 करोड़ रुपये एडवांस भुगतान के तौर पर ले लिए। एक महीने के भीतर रजिस्ट्री का वादा किया। निर्धारित तारीख 11 फरवरी 2024 को जब अश्वनी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचे, तो अमरीश वहां नहीं आए। बाद में जब अश्वनी ने अमरीश के घर जाकर बात की तो उनकी माता शशि गोयल ने बताया कि उक्त जमीन में उनका और दूसरे बेटे अमित गोयल का भी हिस्सा है। बिना उनकी सहमति के अमरीश ने रजिस्ट्री का अनुबंध कैसे कर लिया।
धोखाधड़ी और धमकी
इसके बाद अश्वनी ने अमरीश गोयल से रकम वापस मांगी तो बार-बार टालमटोली की। 12 जून 2024 को जब अश्वनी ने अमरीश से बात की तो उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे या रजिस्ट्री के लिए दोबारा संपर्क किया तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़ित को समझ आया कि अमरीश ने उन्हें धोखे में रखकर यह फर्जीवाड़ा किया। अश्वनी कोहली ने राजपुर थाने में तहरीर दी। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *