वीर माधो सिंह भंडारी रेलवे टैक्सी संघर्ष समिति गठित
श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण में लगे टैक्सी वाहन स्वामियों और चालकों ने मलेथा में बैठक की। इस मौके पर वीर माधो सिंह भंडारी रेलवे टैक्सी संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें कपिल बडोनी को अध्यक्ष, प्रवीण महर को महासचिव और मधुसूदन सेमवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
समिति के प्रवक्ता गणेश भट्ट ने बताया कि देवप्रयाग सौड़, मलेथा, जनासू और रानीहाट में चल रही रेलवे परियोजना में लगाई गई टैक्सी सर्विस के बेहद कम भुगतान, 75000 से 1 लाख किमी. रीडिंग पर वाहनों को बाहर करने, ओवर टाइम का कम भुगतान सहित वाहन चालकों को आ रही विभिन्न परेशानियों के सामधान हेतु उक्त समिति का गठन किया गया है।समिति अध्यक्ष कपिल बडोनी ने कहा कि कम्पनी द्वारा 24 घंटे वाहनों का उपयोग करके 1 लाख किमी. चल चुकी गाड़ियों को 1-2 साल के भीतर ही परियोजना से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों के अधिकारों का हनन किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में नरेंद्र रावत, मंजीत सिंह, प्रदीप राणा, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)