जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जानकीनगर स्थित रतेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीद मंदीप सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कहा कि देश की रक्षा के लिए दिया गया मंदीप का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
गुरुवार को विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती व मंदीप सिंह की माता सूमा देवी, मीनाक्षी शर्मा, शिवम नेगी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आचार्य रोहित बलोदी ने विद्यार्थियों को मंदीप सिंह के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर के बांदीपुर में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने वीरता व साहस का परिचय देते हुए एलओसी में दो आंतकवादियों को मार गिराते हुए घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने मंदीप सिंह की स्मृति में प्रति वर्ष विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता करवाए जाने की घोषणा की गई। इस मौके पर उत्कर्ष नेगी, सौरभ धूलिया, सुशांत कोहली, रूपेश पंत, नैंसी रावत, ऋतु रावत, शालिनी नेगी, ईशा चौधरी मौजूद रहे।