वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले का आकर्षक झांकियों के साथ आगाज
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले का मंगलवार को आकर्षक झांकियों के साथ रंगारंग आगाज हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम छेणाधार स्थित माधो सिंह भंडारी के स्मॉरक स्थल पर विधायक विनोद कंडारी व ग्रामीणों की ओर से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही स्मारक से मेला स्थल तक माधो सिंह भंडारी की आकर्षक झांकी निकाली गई।
मेला स्थल पर विधायक विनोद कंडारी ने दीप प्रज्जवलन के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मेला स्थल पर मंच निर्माण व अन्य कार्यों सहित ग्राम विकास के लिए 10 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस मेले को राजकीय मेले की मान्यता मिल चुकी है। अगले वर्ष से इसे और भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए उनकी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। क्षेत्र में जो भी समस्याएं वर्षों से बनी हुई थी, उनका निराकरण उनके स्तर से किया जा रहा है। मौके पर मेला समिति की ओर से विधायक का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र बलूनी, अरविंद सिंह राणा, रणवीर राणा, शूरवीर सिंह बिष्ट, प्रधान अंकित कुमार, महिपाल बुटोला, दिनेश असवाल, विशाल राणा, मधुसूदन सेमवाल, राकेश सेमवाल, सुरजीत राणा, प्रवीण महर आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)