वीरभूमि फाउंडेशन ने तिरंगा यात्रा निकाल किया शहीदों को नमन
देहरादून। वीरभूमि फाउंडेशन द्वारा पंडित दीनदयाल पार्क के सामने से चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा रैली को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेयर सुनील उनियाल गामा ने झंडी दिखाकर शुरू किया। यात्रा बुद्घा चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, राजपुर रोड, बहल चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक और हाथीबड़कला होते हुए चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंची। जहां तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने शहीदों को नमन किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत, श्याम पंत , सचिन कुमार सौरव शर्मा, रंजीत भंडारी, गौरव सहगल, अनुज मिश्रा, आशीष गुसाई, अनिल नौटियाल, चंदन कनौजिया, तेजिंदर सिंह, अनिल डबराल, वरुण वालिया, पवन गौड, विजय रावत, विपिन सनवाल, राजेंद्र रावत, जय थपलियाल, वीरेंद्र रावत, पवन माटा, पवन त्रिपाठी, हैप्पी सिंह, प्रवीण कुमार, सारस्वत उनियाल, विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।