बिना मास्क लगाए दुकानदार बेच रहे सब्जी-फल व अन्य सामान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना वायरस के केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। बाजारों में दुकानदार बिना मास्क लगाए ही सब्जी-फल व अन्य सामान बेच रहे हैं। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। पुलिस वाहन चालकों के तो चालान काट रही है, लेकिन सब्जी-फल विक्रेताओं पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है।
कोटद्वार के सबसे व्यस्तम मार्ग गोखले मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग सब्जी और अन्य सामान खरीदने आते है। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दुकानदारों व सामान खरीदने आये लोगों मास्क पहनना अनिवार्य है। जो लोग मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेगें, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, लेकिन कोटद्वार शहर में कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है। गोखले मार्ग पर तो मास्क और सामाजिक दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सब्जी-फल और अन्य सामान बेचने वालों में तो कोरोना का डर ही नजर नहीं आ रहा है। खासकर सब्जी व फल विक्रेता नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। किसी ने चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा। यदि मास्क लगा रखा है तो वह नाक व मुंह पर नहीं है। किसी ने मास्क उतार कर साइड में रखा हुआ है जो कि गलत है। दरअसल प्रशासन मास्क को लेकर अभी तक सख्त नहीं हुआ है।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है, फिर भी गोखले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर सब्जी व फल-विक्रेता बिना मास्क व ग्लब्स पहने ही सब्जी व फल बेच रहे है। जबकि गलियों में खरीददार भी सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क आदि की अनदेखी कर खरीददारी में जुटे हैं। वहीं सब्जी व फलों के ठेलों पर खरीददार भी भीड़ लगाने के साथ ही संक्रमण से बेपरवाह होकर बिना मास्क के ही खरीददारी करते देखे जा सकते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों का मास्क पहनना बहुत जरूरी है। वहीं सब्जी-फल और अन्य सामान के विक्रेताओं को भी मास्क व ग्लब्स पहनने चाहिए। उन्होंने सब्जी व फल विक्रेताओं से मास्क पहनकर ही सब्जी एवं फल बेचने की अपील की है। कोतवाल ने कहा कि बिना मास्क पहने सब्जी व फल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।