सब्जीमण्डी व शमशान घाट रायपुर का स्थलीय निरीक्षण किया
देहरादून। जिलाधिकारी द्वारा ओवर रेटिंग, जमाखोरी, कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन मे उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल द्वारा मोतीबाजार सब्जीमण्डी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लोगों से मास्क, सामाजिक दूरी, सेनिटाइजर्स एवं साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ ही सब्जी-फल विक्रेताओं को निर्धारित दरों पर फल सब्जी की बिक्री करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार बड़ी मंडी ऋषिकेश में सब्जी मण्डी का उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरूण चैधरी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित दुकानदारों को ओवर रेटिंग न करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीर सिंह बुदियाल तथा उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल ने कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों की अन्तेष्टि हेतु बनाए गए शमशान घाट रायपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा साथ में चल रहे नगर निगम देहरादून के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को साफ-सफाई व्यवस्था के साथ डस्टबिन लगाने, पीपीई किट तथा अन्य सामग्री का डिस्पोजल प्रोटोकॉल के अनुसार करने के निर्देश दिए गए।