रुद्रपुर()। किच्छा रोड पर रविवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह सब्जी लेकर रुद्रपुर की मंडी जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय तीरथ कुमार पुत्र छेदा लाल निवासी भदईपुरा वार्ड-14 सब्जी का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते थे। रविवार शाम करीब चार बजे वह भदईपुरा से अपनी बाइक ठेली पर सात–आठ कुंतल आलू-प्याज लादकर नैनीताल रोड स्थित रुद्रपुर सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही वह किच्छा रोड पर पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक ठेली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक ठेली पलट गई और तीरथ कुमार उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ठेली में रखे आलू और प्याज सड़क पर बिखर गए। राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीरथ को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दुर्घटना किस वाहन से और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।