वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान की ओर से थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने, बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे़ अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किए जाने के संबंध में अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तहत यातायात निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मैक्स, टेम्पो व रिक्शा चालकों को विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूक किया।
अभियान के तहत वाहन चालकों को बताया गया कि दुपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट पहनकर ही घर से निकलें। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें। फायर सर्विस, एम्बुलेंस व ईमरजेंसी वाहनों को सबसे पहले जाने का रास्ता दें। अपने वाहन को सड़क पर पार्क न करें। यातायात के नियमों का पालन करें। इस दौरान चालकों को ट्रेफिक आई ऐप की उपयोगिता के विषय में भी जानकारी दी गई।