सड़क से उतर कर तारों में फंसा वाहन, दुर्घटना टली
पिथौरागढ़। खाद्य पूर्ति कार्यालय मार्ग से रोडवेज की ओर आ रहा एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया। तार व खंबे में वाहन फंसने से वह आबादी में जाने से बच गया। क्रेन के माध्यम से पिकअप वाहन को निकाला गया। शनिवार को खाद्य पूर्ति कार्यालय मार्ग से रोडवेज बस स्टेशन की ओर जा रहा वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पिकअप वाहन देव सिंह मैदान से नीचे की ओर आ रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में वह असंतुलित होकर वह सड़क से नीचे उतर गया। तार और खंबे में फंसने के कारण वाहन आबादी क्षेत्र में गिरने से बचा। इस बीच लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। पिकअप वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना पर टीएसआई प्रताप सिंह नेगी और अय्यूब खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन के माध्यम से पिकअप वाहन को निकाला।