हाईवे पर पाले में स्लीप होकर खाई में गिरा वाहन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला एनएच में एक बार फिर पाले में स्लीप होकर एक वाहन खाई में गिर गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार चार लोगों को गंभीर चोट नहीं लगी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बुधवार को धारचूला स्थित एनएचपीसी धौलीगंगा जलविद्युत परियोजना में कार्यरत चार कर्मचारी टिकेंद्र राज (20) पुत्र श्यामलाल, मनीष सेलाल(28)पुत्र राजेंद्र सेलाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव (45)पुत्र जीवन लाल व गिरीराज सिंह (50)पुत्र बाबूलाल वाहन संख्या यूके05टीए3738 में सवार होकर किसी कार्य के लिए हल्द्वानी के लिए निकले। जिला मुख्यालय से 15किमी पहले नैनीपातल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 50मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को निकाला। आपातकालीन सेवा 108 के जिला प्रभारी भाष्कर शर्मा ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पीएमएस ड. जेएस नबियाल ने बताया कि घायल सभी लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई थी। इधर हादसे का कारण पाला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के कारण इन दिनों सड़कों पर पाला ही पाला है। बावजूद इसके चूने-नमक का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। बताया कि पाले के कारण आठ दिन में सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना है। बीते 12दिसंबर को भी एक कार पाले के कारण अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई थी। हादसे में दो लोग घायल हो गए थे।